हाइवा की टक्कर से युवती की मौत, एक पुरुष तथा महिला जख्मी हुई

रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह

औरंगाबाद। जिले में एक अनियंत्रित हाइवा ने खड़ी बस में टक्कर मार दी जिसमें 15 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई जबकि दंपत्ति गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। घटना अंबा थाना क्षेत्र के डेहरी रजवार बिगहा के समीप एनएच 139 की है। उस गांव निवासी सुरेश रजवार की पुत्री सुमन कुमारी की मौत हो गई जबकि उनके दामाद प्रदीप रजवार एवं बड़ी बेटी रेणु देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना को लेकर सुरेश रजवार ने बताया कि उनके दामाद का घर जपला में है। उनकी बेटी व दामाद धान की कटाई करने यहां आए हुए थे। धान की कटाई के पश्चात वापस अपने घर लौटने के लिए बस में धान लोड कर रहे थे। तभी एक अनियंत्रित हाईवा ने बस में टक्कर मार दी जिसमें किशोरी की मौके पर मौत हो गई। आक्रोशितों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग पर बैठ गए। घटना की सूचना पर अंबा एवं कुटुंबा दोनों थानों की पुलिस पहुंची और मुआवजे की आश्वाशन पर आक्रोशितों को शांत करवाया। अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की और मृतका के परिजनों को 25 लाख रूपये मुआवजा और ज़ख्मी दंपत्ति को सरकारी खर्चें पर बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि मृतका के परिजन एवं जख्मी दंपत्ति अत्यंत गरीब मजदूर परिवार है। उन्होंने जिला प्रशासन से सघन आबादी में वाहनों की गति पर नियंत्रण रखवाने की अपील की है।

Related posts

Leave a Comment