मिर्ज़ाचौकी: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सी स्थान के तेलिया गढ़ी के समीप पोल संख्या 241/9 के समीप एक किशोर का शव मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने बरामद किया , मिली जानकारी के अनुसार मृतक पटवर टोला निवासी 15 वर्षीय रवि मंडल पिता दिनेश मंडल बताया गया।रवि मंडल बड़ी कोदरजन्ना हाईस्कूल में नवम वर्ग में पढ़ता था गुरुवार को देर शाम किसी ट्रेन से गिरकर मौत हुई है, वहीं मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने जीआर पीएफ पुलिस की उपस्थिति में शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, वहीं मृतक की मां जीछा देवी एवं छोटा भाई नितीश कुमार का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक के पिता दिनेश मंडल मजदूरी कर घर परिवार का भरण पोषण करता है ।इस घटना से पटवरटोला में मातम पसरा हुआ है। मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था, मृतक का छोटा भाई नितीश भी पुरी तरह परेशान हैं।
तेलियागढ़ी समीप रेल पटरी पर मिला एक शव
