एयरटेल सिम चालू करने जाने पर लगभग ₹ 25000 हजार नया यूपीआई बनकर उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है

सुस्मित  तिवारी

हिरणपुर  (पाकुड़) एयरटेल सिम चेंज करने गए और लगभग 25000 हजार रुपया 5 बार में निकासी करने का शिकायत हिरणपुर थाना में किया गया है, दिए गए शिकायत के अनुसार तोरई निवासी गणपति मंडल पिता नितिन मंडल ने अपने बंद पड़े एयरटेल सिम संख्या 8294 9 690 64 को चालू करने के लिए एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर के पास 17/ 6/20 24 हो गया सिम चेंज कर कहा कि 2 घंटे बाद चालू हो जाएगा जबकि चालू नहीं हो पाया दोबारा जाने पर दुकान बंद मिला, पुनः तीसरे दिन  7:00 बजे जाने पर एक सिम चेंज करके दिया वह सिम करीब 9:10 बजे चालू हो गया, इसके बाद बैंक अकाउंट चेक करने पर सारा रुपया खत्म हो चुका था। इनका दावा है कि सिम बंद रहने के दौरान 5000 करके चार बार और एक बार 4 000 ₹300 का निकासी कर लिया गया था, जिसका यूपीआई बनाया गया था जो kamral, 7972@ok है। 

पीड़ित ने थाना प्रभारी से मामले की उचित कार्रवाई करने का गुहार लगाया है।

Related posts

Leave a Comment