संवाददाता:- पप्पू यादव
नौडीहा बाजार,पलामू:-जिले के अति सुंदरवर्ती प्रखंड नौडीहा बाजार ब्लॉक में मनरेगा से संचालित योजनाओं में बीपीओ अमरेंद्र कुमार महतो के द्वारा निजी व्यक्ति, पिए रखकर खुलेआम ब्लॉक में डोभा, टीसीबी आम बागवानी, सिंचाई कूप योजना में मास्टर रोल फील ,करने एवं एफटीओ बनाने के नाम पर निजी व्यक्ति को रखकर रजिस्टरमेंटेन कर पर डिमांड पर एक हजार से 15 सौ तक पैसा वसूली करने की मामला सामने आई है बीपीओ अमरेंद्र कुमार जब से नौडीहा बाजार प्रखंड में पदभार लिए हैं तब से निजी व्यक्ति पिए के रखकर ऑनलाइन कार्य करने का मामला सामने आई है निजी व्यक्ति का नाम देवव्रत कुमार बताया जा रहा है उन्होंने फोन पर गूगल पर डिमांड पैसा वसूली करता है। जब बीपीओ से पूछताछ की तो संतुष्ट जनक जवाब नहीं दिया गया.. नौडीहा प्रमुख रेशमी कुमारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पास लिखित आवेदन आया है कि मनरेगा के कार्य कर रहे बिरसा कूप निर्माण में मजदूर काम कर रहे हैं उस लेबर डिमांड,एफटीओ ,हाजिरी बनाकर बीपीओ के पास देते हैं पिए के द्वारा खुलेआम पैसा वसूली करता है और रजिस्टरमेंटेन करता है प्रमुख ने कहा कि बीपीओ के अगेंस्ट में एसडीओ, डीसी या डीडीसी के पास लिखित आवेदन देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे अगर भ्रष्टाचार नहीं रुकी तो हम सभी जनप्रतिनिधि मिलकर ब्लॉक में ताला लगाएंगे, इस मामला को लेकर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम बेला टोपनो से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी नहीं मिली है लिखित आवेदन मिलेगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।