हिरणपुर ( पाकुड़ ) बीते सोमवार देर शाम को हिरणपुर थाना के बगल से मोटरसाइकिल चोरी होने का एक मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में हिरणपुर थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार अभय कुमार पिता स्वर्गीय लालजी कुमार आर्य हिरणपुर बाजार निवासी ने लिखा है कि सोमवार शाम लगभग 8:30 से 10:00 के बीच अपने मोटरसाइकिल को बालक मध्य विद्यालय के बगल में स्थित शिव मंदिर के गेट के बाहर रखा था जहां से चोरी हो गई है। उक्त मोटरसाइकिल का नंबर JH18E3382 जो हीरो होंडा मोटरसाइकिल था जिसका रंग काला था। इन्होंने थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि आवश्यक कार्रवाई कर जल्द से जल्द मोटरसाइकिल बरामद करने की कृपा करें।
थाना के समीप से मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है
