साहिबगंज: तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के जसकुट्टी गांव में दो भैंस के बीच हो रही लड़ाई को छुड़ाने के लिए गए पति पत्नी को सनकी भैंस ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद अन्य परिजनों की मदद से दोनों घायल पति पत्नी को बेहतर इलाज हेतु 108 एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल लाया गया। उधर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पति ठाकुर मरांडी पिता चंदन मरांडी की मौत हो गई है हालांकि मृतक की पत्नी छ्म्मी टुडु का चिकित्सक की देखरेख में इलाज जारी है। इसको लेकर मृतक के भाई रसका मरांडी ने बताया कि उनके भाई का भैंस घर के बाहर बंधा हुआ था जहां अचानक एक अन्य भैंस कहीं और जगह से आकर आपस में लड़ाई करने लगा। जहां दोनों भैंसों की लड़ाई होता देखकर उसे छुड़ाने के लिए गए भाई को भैंस ने उठाकर जमीन पर पटक दिया जिसके कारण उसके दाहिना कंधे के तरफ चोट आई। वही भाई को बचाने के लिए गई उसकी पत्नी को भी भैंस ने पीठ सहित अन्य जगहों पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। फिलहाल मृतक व्यक्ति के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की प्रकिया करवाने में जुटी हुई थी।
जसकुट्टी गांव में भैंस ने पति पत्नी को मारकर किया गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पति की हुई मौत
