धनबाद, 22 मई 2025:जिले के जोगता थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए एक शातिर अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और रात्रि के समय मोटरसाइकिल से भ्रमण कर रहे हैं। इसी के आलोक में पुलिस ने पुराना श्याम बाजार स्थित सीआईएसएफ कैंप के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (पंजीयन संख्या JH10CZ 6099) पर सवार एक संदिग्ध को रोका गया।तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिनके पेंदे पर “KF 7.65” अंकित था। गिरफ्तार युवक की पहचान रोशन कुमार उर्फ रोशन भारती (उम्र लगभग 28 वर्ष), पिता – रामचंद्र भुइयाँ उर्फ राजकुमार भारती, निवासी – सिजुआ 10 नंबर मोड़, थाना – जोगता, जिला – धनबाद के रूप में की गई है।
जोगता थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम, पिस्टल व कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
