धनबाद में अपराध पर लगाम कसने के लिए आज एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शहर के सभी थाना प्रभारियों और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। बैठक में बीते एक माह में हुए आपराधिक घटनाओं की गहराई से समीक्षा की गई और अपराध नियंत्रण को लेकर रणनीति तैयार की गई।एसएसपी ने साफ कहा कि अपराधियों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। खासकर बाइक चोरी और चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए थानेदारों को विशेष टास्क सौंपा गया है। एसएसपी ने यह भी जानकारी दी कि हाल ही में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, वहीं चेन स्नेचिंग मामलों में कुख्यात ‘कोढ़ा गैंग’ के कुछ सदस्यों को जेल भेजा गया है।बैठक में साइबर क्राइम को लेकर भी चर्चा हुई। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम लोगों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए।बैठक के दौरान जिन थानेदारों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्हें एसएसपी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। एसएसपी ने कहा कि गंभीर अपराधों के हर पहलू की समीक्षा की गई है और सभी मामलों में तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।*इस क्राइम मीटिंग से यह स्पष्ट है कि धनबाद पुलिस अपराध पर सख्ती से नकेल कसने के मूड में है और आने वाले दिनों में कार्रवाई और भी तेज होगी।*
धनबाद: अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी की सख्ती, थानेदारों को दिए गए सख्त निर्देश
