राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े राशनकार्ड धारकों को राहत मिल गयी है।केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी कराने की अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया है। पहले इसके लिए 30 अप्रैल की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी।खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव जय पाटिल ने पत्र जारी कर सभी राज्यों को इस अवधि में शत प्रतिशत ई-केवाईसी का काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राज्यों की सब्सिडी होल्ड पर रखी जायेगी। साथ ही अनाज आवंटन में भी कटौती की जायेगी। केंद्र सरकार ने अनाज वितरण में पारदर्शिता और डुप्लीकेसी रोकने के लिए सभी राशनकार्ड धारी सदस्यों के ई-केवाईसी को अनिवार्य किया है।केंद्र सरकार के इस अहम फैसले के बाद झारखंड के उन लाखों राशनकार्ड धारकों को बड़ी राहत मिली है जिनका ई केवाईसी अब तक नहीं हो पाया था.केंद्र की सरकार ने पत्र जारी करके ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल को बढाकर 30 जून करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद उन सभी राशनकार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराने का अतिरिक्त समय मिल जाएगा, जो अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं।
राँची :राशनकार्ड धारकों को राहत,केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी कराने की अवधि को 30 जून तक बढ़ाया
