गोमो। 7 मई 2025 की रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के आदेशानुसार पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पोखरिया मोड़ के पास थाना प्रभारी, पूर्वी टुण्डी के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब एक बजे मोटरसाईकिल सं० JH21BE 9201 को संदिग्ध पाये जाने पर कड़ाई से पूछताछ के कम में उक्त वाहन चालक ने अपना नाम सनातन हेम्ब्रम बताया तथा यह भी बताया कि यह मोटरसाईकिल चोरी का है जिसे गुड़ी अंसारी उर्फ रफीक अंसारी जो जामताड़ा जिला अन्तर्गत नारायणपुर थाना के लखनपुर का रहने वाला है से बिक्री करने हेतू 10000 रू0 में खरीदा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पूर्वी टुण्डी द्वारा नारायणपुर थाना से समन्वय कर रफीक अंसारी उर्फ गुड़ी अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो इन्होने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ये चार-पाँच व्यक्ति मिलकर विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी कर अपने गैरेज में उसके नम्बर प्लेट एवं इंजन नं० तथा चेचिस नं० को टैपरिंग कर उक्त मोटरसाईकिल को 10 से 15 हजार रू0 में बेचते है। उनके साथियों के पास 7-8 चोरी का मोटरसाईकिल बेचने हेतु रखा हुआ है। तदोपरान्त गुड़ी अंसारी के निशानदेही पर ग्राम दलदली, टोला गोपालडीह से राजीव मुर्मू के घर से 03 चोरी का मोटरसाईकिल, चितरंजन टुडु के घर से 01 चोरी का मोटरसाईकिल तथा ग्राम दलदली चपापुर, थाना गोविन्दपुर से सोना राम टुडू के घर से 03 चोरी के मोटरसाईकिल को बरामद किया गया तथा कुल 05 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 08 चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से मोटरसाईकिल चोरी के एक बहुत बड़े अन्तरजिला गिरोह का उद्भेदन हुआ है जो विभिन्न जिलों एवं शहरों में जाकर मोटरसाईकिल की चोरी कर रहे थे।
वाहन जाँच के दौरान मोटरसाईकिल चोर गिरोह को हुआ पर्दाफाश 5 अपराधियों की किया गिरफ्तार, 8 चोरी का मोटरसाईकिल बरामद
