जामताड़ा : साइबर थाने की पुलिस ने बुधवार को नारायणपुर थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ जंगल में छापेमारी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर जंगल में बैठकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।गिरफ्तार आरोपितों की पहचानपुलिस ने कुंडहित के सिंगारपुर निवासी देवब्रत सिंह, नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता गांव के संजय दास और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कासीटांड़ के पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया है। देवब्रत सिंह जामताड़ा के सतसाल में रह रहा था।बरामदगीएसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपितों के पास से 10 मोबाइल, 12 सिम कार्ड, एक आधार कार्ड और 59,000 रुपये कैश बरामद हुआ है। ये शातिर ईज माय डील एप के जरिए फोन-पे पर 2000 रुपये कैश बैक देने का प्रलोभन देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे।निशाने पर थे बिहार, बंगाल, ओड़िसा और पंजाब के लोगएसडीपीओ ने बताया कि इनके निशाने पर इन दिनों बिहार, बंगाल, ओड़िसा और पंजाब के लोग थे। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।
जामताड़ा में साइबर ठगी का बड़ा मामला उजागर। तीन शातिर धराए।
