दुग्ध विक्रेता संघ की एक बैठक मालगोदाम दुर्गा मंडप के पास श्री भगवान यादव जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बढ़ते मंहगाई और पशु आहार के बढ़ते दामों पर चिंता जताते हुवे दुग्ध विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि वे लोग भी गाय के दूध का मूल्य सत्तर रुपये भैस का पचहत्तर रुपये लीटर करेंगे तथा खोवा 260 रुपये और पनीर 340 रुपये के मूल्य से बेचेंगे। वक्ताओं ने कहा कि बिना इस रेट से बेचे गौ पालकों को परिवार का भरण-पोषण भी मुश्किल हो जा रहा है। साथ ही वक्ताओं ने गौ पालकों के द्वारा दुधारू पशु लाने पर पुलिस प्रशासन और भिन्न-भिन्न संगठनों के द्वारा अलग ही परेशान किया जाता है। इस समस्या को लेकर धनबाद उपायुक्त से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर उनको गौ पालकों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया जाएगा और मदद की गुहार लगाई जाएगी। इस मौके पर भगवान यादव, विजय यादव, चंदन यादव, रामाशीष यादव, दशरथ यादव, राजेंद्र यादव, ललन यादव,हरी यादव,बिनोद यादव,मोती यादव,अवधेश यादव, हरेराम यादव सहित सैकड़ों पशुपालक उपस्थित थे।
दुग्ध विक्रेता संध ने दूध खोवा, पनीर का मूल्य बढ़ाने का लिया निर्णय। अब गाय का दूध 70 भैस का 75 रुपये लीटर करेंगे
