लिलोरी मन्दिर कतरास के पुजारियों ने लिया बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण एवं मन्दिर मे बाल विवाह नहीं कराने की शपथ।

बाल विवाह मुक्त भारत राष्ट्रीय ब्यापी अभियान सभी वर्ग सहयोग करें – उत्तम मुखर्जी

कतरास : लिलोरी मंदिर कतरास मे राजा चन्द्रनाथ सिंह के नेतृत्व आज मन्दिर परिसर में बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ पंडितो द्वरा लिया गया। झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन द्वरा राष्ट्रीय व्यापी बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण अभियान के तहत धनबाद जिला के दर्जनों मंदिरों में आज अक्षय तृतीय के अवसर पर मंदिर के पुजारियों द्वरा बाल विवाह नहीं करने की शपथ ली जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के निदेशक शंकर रवानी ने कहा कि आज अक्षय तृतीय के अवसर पर राष्ट्रीय व्यापी अभियान के तहत धनबाद के दर्जनों मन्दिरों में पुजारियों द्वरा मंदिरों में बाल विवाह नहीं कराने की शपथ लिया जा रहा है। बाल विवाह के खिलाफ अब पुजारी/पंडित गोलबंध हो रहे हैं, उनके द्वार शपथ लिया जा रहा है कि अब बाल विवाह मंदिरों में नहीं होने देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति धनबाद के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि आज अक्षय तृतीय के अवसर पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के लिए राष्ट्रीय ब्यापी अभियान के तहत सभी धार्मिक स्थलों में पुजारियों के अगुवाई में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा धनबाद में बाल विवाह के खिलाफ सराहनीय कार्य किया जा रहा है, धनबाद में लाखो लोगो ने बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ लिया है। आज के दिन बाल कल्याण समिति धनबाद द्वरा धनबाद में करीब 25 बाल वी विवाह रोका गया है।मौके पर, कुमार विशाल सिंह, निमाई चटर्जी, संपद चटर्जी, काजल प्रामाणिक, उत्तम प्रामाणिक, झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के ममता रवानी, दीपा रवानी, चंदा कुमारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment