तोपचांची : शनिवार को तोपचांची थाना क्षेत्र के मतारी बस्ती स्थित पुराना बांध में नहाने गए 17 वर्षीय लड़के आयान राजा की मौत हो गई। वह तुपकाडीह बोकारो का रहने वाला था। बताया जाता है की आयान छठियारी कार्यक्रम में मतारी बस्ती अपने बहन के ससुराल आया था। शनिवार को रात में छठीयारी होना था,अपराह्न 3 बजे वह एक रिश्तेदार के साथ तालाब में नहाने गया था और डूब गया। पास में स्नान कर रहे रिश्तेदार और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू किया लगभग आधे घण्टे पानी में खोज बिन के बाद आयान को पानी से मूर्छित अवस्था में निकाला गया। तकाल परिजन एवम ग्रामीण उसे कतरास के एक नर्सिंग होम में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता कर वापस भेज दिया।बहनोई और उसके रिश्तेदार मृत आयान को तुपकाडीह उसके अपने घर तुपकाडीह ले गए।रविवार को आयान के परिजन पुनः मृत शरीर को लेकर तोपचांची थाना आए, और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु धनबाद भेज दिया और मामले की जांच बिन में जुट गई।
तालाब में डूबने से बोकारो के किशोर की मौत
