धनबाद : झारखंड में प्रचंड गर्मी और उमस से परेशान लोगों को अब कल से मिल सकती है राहत. मौसम का मिजाज फिर बदलनेवाला है. अगले छह दिन झमाझम बारिश से मौसम कूल-कूल हो जाएगा. आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. राज्य में एक मई तक बारिश की संभावना है. इससे लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिलेगी.26 अप्रैल से तेज हवाओं के झोंकों के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण भागों में मौसम के बदले मिजाज का असर दिखेगा. इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान की मानें तो छह दिन यानी 1 मई तक मौसम कूल-कूल रह सकता है.
कल से झारखंड में प्रचंड गर्मी और उमस से मिल सकती है राहत, अगले 6 दिन झमाझम बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट
