कल तक नहीं हुई गिरफ्तारी तो शनिवार को पत्रकार देंगे उपायुक्त कार्यालय पर धरना
एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की उठी मांग*
धनबाद : धनबाद के पत्रकार समुदाय पर 16 अप्रैल को हुए पत्रकार हमलाकांड के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर हाथों में तख्तियां लिए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्रकारों ने पैदल मार्च कर एसडीएम कार्यालय को घेरा एवं एसडीओ से मुलाकात किया और उनके माध्यम से धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहां की 25 अप्रैल शुक्रवार तक अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 26 अप्रैल शनिवार को पत्रकार बाध्य होकर उपायुक्त कार्यालय का घेराबंदी करेंगे।घटना के मुख्य बिंदु: 16 अप्रैल को गांधी सेवा सदन के समक्ष कांग्रेस पार्टी के दो गुटों में आपसी मारपीट की घटना के दौरान पत्रकारों ने कवरेज करना शुरू किया, उसी दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारि अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी के भाइयों और बेटों ने पत्रकारों पर लोहे के पाइप एंगल एवं रॉड से हमला किया और उनके मोबाइल छीन लिए।इस घटना को लेकर पत्रकारों ने धनबाद थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाया, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस संदर्भ में गुरुवार को पुनः धनबाद प्रेस क्लब, कोयलांचल पत्रकार संघ, झरिया प्रेस क्लब, निरसा चिरकुंडा पत्रकार संघ कतरास प्रेस क्लब, जेजेए धनबाद के सदस्य पत्रकारों समेत जिले भर के पत्रकारों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू किया और मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की। धरना स्थल पर धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा, महासचिव अजय प्रसाद, बिहार ऑब्जर्वर के संपादक, कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, वरिष्ठ पत्रकार रामजी यादव,प्रियेश सिन्हा,अशोक शर्मा, मनीष कुमार झा,धर्मेंद्र शर्मा, समेत अन्य पत्रकारों ने अभियुक्तों पर कड़ी करवाई करने और सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। धरना प्रदर्शन के द्वारा दौरान पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ,और प्रधानमंत्री से आतंकवादियों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया। पत्रकारों ने एसडीएम से मुलाकात के दौरान उन्हें मामले से अवगत कराया। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि वह धनबाद के उपायुक्त और धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक, डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम से बात करके गिरफ्तारी का सुनिश्चित करवाएंगे। अगर अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है, तो पत्रकारों ने इस आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी है।अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।सभी पत्रकार और एक स्वर में कहा की गिरफ्तारी नहीं होगी तो समाहरणालय के समक्ष शनिवार 26 अप्रैल को धरना प्रदर्शन किया जाएगा वहां भी अगर मांगी पूरी नहीं होगी तो रांची कुच करके मुख्यमंत्री को इससे अवगत कराया जाएगा।धरना प्रदर्शन के तुरंत बाद धनबाद के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम के द्वारा धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारी को फोन करके बुलाया गया। धनबाद प्रेस क्लब का एक डेलीगेट डीएसपी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। डीएसपी ला एन्ड आर्डर ने गिरफ्तारी के लिए सोमवार तक का समय मांगा है इस पर धनबाद प्रेस कलर के पदाधिकारी ने उन्हें जवाब दिया कि इस मामले को लेकर धनबाद प्रेस क्लब कमेटी बैठक कर निर्णय लेगी उसके बाद ही उपायुक्त कार्यालय पर धरना देने के दिए गए समय में बदलाव करने की कोई गुंजाइश हो सकती है।