गोमो। 24 अप्रैल 2025 को यूथ फोर्स के बैनर तले पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध आक्रोश मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने किया। आक्रोश मार्च यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय से प्रारंभ होकर श्यामडीह मोड़ पहुंचा। और श्यामडीह मोड़ पहुंच कर आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गई।सभा में शामिल सभी लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट की मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। सभा को सम्बोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। आतंकियों ने धर्म पूछ कर सैलानियों के उपर गोलियां बरसाई । भारत सरकार को इस घटना की मुंहतोड़ जवाब देनी चाहिए। अगर इस समय पहलगाम आतंकी घटना में शामिल आतंकवादियों और इसका साजिश रचने वाले पाकिस्तान के ऊपर भारत सरकार ने हमला नहीं किया,तो देश की जनता देश के प्रधानमंत्री को कभी माफ नहीं करेगी। इस आतंकी घटना के विरुद्ध सभी पार्टियों के साथ – साथ देश की जनता को एकजुट होकर देश के साथ खड़ा होने की जरूरत है,ताकि हम पाकिस्तान को तोड़ जवाब दे कर घाटी पार आतंकवादियों को सदा के लिए समाप्त कर सकें। सभा का संचालन यूथ फोर्स के केन्द्रीय सचिव सूरज कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन गोतम कुमार ने किया। आक्रोश मार्च में मिट्ठू रजवार,भागिरथ सिंह, प्रदीप सिंह , संजीत सिंह , विजय सिंह , अजय सिंह , साबिर अंसारी , राजेश शर्मा , सुभाष सिंह , कार्तिक ठाकुर ,राजेश सिंह , समरेश , सौरभ , रंजीत आदि दर्जनों शामिल रहे।
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध यूथ फोर्स ने आक्रोश मार्च निकाला।
