बाघमारा बाइट्स द्वारा 21 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

बरोरा. मुराइडीह हटिया ग्राउण्ड स्थित भामाशाह भवन में भामाशाह जयंती पर बुधवार को दान बीर भामाशाह ट्रस्ट तथा बाघमारा बाइट्स द्वारा 21 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया . उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने इस पहल को सराहनीय बताया . कौशल विकास योजना के तहत आयोजित 21 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को सैद्धांतिक व व्यवहारिक दोनों क्लास चलाया जायेगा. जिसमें 20 युवा तथा युवतियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा . प्रशिक्षणार्थी को सामान्य ज्ञान पुस्तक उपहार स्वरूप दिया गया. संचालन सत्यजीत सोनु तथा धन्यवाद ज्ञापन अरुण खेदू ने किया. मौके पर प्रखण्ड प्रमुख गीता देवी, मुखिया अनिता देवी, डुमरा दक्षिण मुखिया आनंद महतो,शिक्षा समाधान ट्रस्ट अध्यक्ष दामोदर साव, शिक्षक मदन महतो, दीपक प्रसाद, महेन्द्र साव, जीव लाल साव, सिन्टु साव, प्रेम कुमार, लीला देवी आदि उपस्थित थे .

Related posts

Leave a Comment