तोपचांची– झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फार्मा काउंसिल का रजिस्टर पद का चयन प्रक्रिया किया जा रहा है. इसमें पांच सदस्य कमेटी का भी चयन किया जाता रहा है. झारखंड अलग राज्य बने 24 वर्ष हो गए,लेकिन इस फर्मा विभाग में रजिस्टार से लेकर कमेटी सदस्य तक बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों यानी बाहरी लोगों का पदस्थापित होते रहे हैं.आज फिर से झारखंड प्रदेश में बहारियों का लॉबी बनाया जा रहा है.इसमें राज्य के मंत्री,विभागीय सचिव के सहयोग से विभाग में चयन होता रहा है. आजसू पार्टी जिला संगठन सचिव सदानंद महतो ने कहा कि झारखंड प्रदेश में आदिवासी मूलवासी के सरकार है.इस विभाग में 24 साल से प्रदेश के बाहरी लोगों का कब्जा रहा है. हम सरकार से मांग करते हैं कि चयन प्रक्रिया में प्रदेश के लोगों को मूलवासी को अवसर मिले, अन्यथा आजसू पार्टी चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे.
फार्मा काउंसिल के रजिस्टार पद में झारखंड के मूलवासी को अवसर मिले नहीं तो जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे — सदानंद महतो
