बोकारो में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर, एक करोड़ का इनामी भी मारा गया

बोकारो : बोकारो जिले के लुगु पहाड़ के तलघाटी में पुलिस और सीआईएसएफ की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में आठ नक्सलियों के मारे जाने की सूचना हैसुरक्षा बलों की टीम की अगुवाई कोयला क्षेत्र के डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी मनोज स्वर्गियारी समेत अन्य अधिकारियों द्वारा की गई।*8 नक्सली मारे गए*अधिकारियों ने बताया कि 209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) के जवानों, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान है। इसमें आठ नक्सली मारे गए।सुरक्षाकर्मियों में से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कोबरा सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई है, जो इस ऑपरेशन में शामिल है।*एक करोड़ का इनामी ढेर*आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक करोड़ के इनामी विवेक और 25 लाख के इनामी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य अरविंद यादव के मारे जाने की खबर है।एक करोड़ का इनामी विवेक सेंट्रल कमेटी सदस्य था। उसका पूरा नाम प्रयाग माझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागों मांझी उर्फ करण उर्फ लेतरा है। वह धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के

Related posts

Leave a Comment