धनबाद | संवाददाता वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र कुमार ने हाल ही में एक पत्रकार पर हुए हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र पर सीधा हमला बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। अधिवक्ता ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उन पर हमला करना, लोकतंत्र की आत्मा पर चोट करने के समान है।गजेंद्र कुमार ने कहा, जो लोग पत्रकारों को आंख दिखाते हैं या उन पर हमला करते हैं, ऐसे लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं है। पुलिस को चाहिए कि वह तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करे और उन्हें जेल भेजे।उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस व प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि पत्रकार बिना किसी भय के स्वतंत्र रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।बताते चलें कि हाल ही में एक स्थानीय पत्रकार पर हमला हुआ, जिसके बाद प्रेस जगत में रोष व्याप्त है और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है।
पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला: वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र कुमार पुलिस अविलंब कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजे – अधिवक्ता
