तेज रफ्तार मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 ने डिवाइडर में मारी जोरदार टक्कर।

गोमो। हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पावापुर में तेज रफ्तार मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 ने डिवाइडर में मारी जोरदार टक्कर, जहां कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जोरदार इतनी तेज थी कि मारुति सुजुकी वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण NH रोड 30 मिनट तक जमा रहा। सूचना पाते ही हरिहरपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच कर छान बिन में जुट गई,घटनास्थल पर मौजूद पावापुर मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र पांडे ने बताया कि 108 एम्बुलेंस और NHAI एम्बुलेंस को फोन करने के 30 मिनट बीत जाने के बाद भी कोई एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंचा जो बड़ी दुर्भाग्य की बात है, उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन और हरिहरपुर थाना के वाहन से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहूबहियार भेज दिया गया, घायलों का पहचान बरवाड़ा कुर्मीडीह का बताया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment