बारिश होने पर कतरास गौशाला पुल के नीचे भारी जल जमाव, दो चार पहिया वाहन पानी में तैरते हुए दिखे वाहन चालक परेशान वाहन छोड़कर उतर गए

गौशाला पुल पर लगा गाड़ियों की लंबी कतार एक तरफ पुल जिधर पानी कम था लोग आना-जाना उसी में करते दिखे जिस कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग जाने से कई किलोमीटर जाम कतरास.एन एच 32 कतरास गौशाला पुल की स्थिति काफी बदत्तर है. मामूली बारिश होने पर पुल के नीचे पानी का जमाव हो जाता है. जिससे आम राजगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. गौशाला पुल के नीचे पानी इतना भर जाता है कि वाहन चालक जैसे ही अपनी वहां को पार करते हैं उनकी गाड़ी का स्टार्ट बंद हो जाता है क्योंकि पानी का लेवल इतना ऊपर आ जाता है कि इंजन उसके चपेट में आ जाता है. करोड़ों की लागत से बना या पुल वाहन चालकों के लिए सर दर्द साबित हो रहा है.एन एच 32 के निर्माण करने वाले कंपनी पुल बनाने के वक्त इसका ध्यान ही नहीं दिया. अगर ध्यान दिया होता तो आज यह स्थिति नहीं होती.पुल के नीचे जल जमाव होने से वाहन चालकों में काफी रोष है. कुछ माह पहले इसी तरह का जल जमा होने के कारण झारखंड सरकार के मंत्री जी का गाड़ी आपस में टकरा गई थी जिसे कई लोग घायल भी हुए थे और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे

Related posts

Leave a Comment