बोकारो में लाठीचार्ज मौत मामले में BSL के मुख्य महाप्रबंधक अरेस्ट, उपायुक्त की अध्यक्षता में देर रात हुई बैठक में लिया गया निर्णय

बोकारो : बोकारो के उपायुक्त विजया जाधव ने 3 अप्रैल को विस्थापितों और CISF बलों के बीच हुई झड़प के मामले में BSL के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. यह कदम उपायुक्त की अध्यक्षता में देर रात हुई बैठक के बाद उठाया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की पूरी जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. साथ ही 20 लाख मुआवजा और परिजनों को नौकरी का देना की भी आश्वासन दिया गया है.इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा, बोकारो के नगर पुलिस उपाधीक्षक, और कार्यदण्डा जया कुमारी शामिल हैं. कमेटी को सीसीटीवी फुटेज और मीडिया से प्राप्त अन्य साक्ष्य के आधार पर मामले की गहन जांच करने और शीघ्र रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.*BSL प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की मांगों को मान लिया*इस बीच, BSL प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी प्रमुख मांगों को स्वीकार कर लिया है. प्रबंधन ने घोषणा की है कि सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को 21 दिनों के भीतर पद सृजन कर नियुक्ति दी जाएगी. इसके अलावा, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.झड़प के दौरान लाठीचार्ज में मारे गए मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा और एक परिवार सदस्य को BSL में नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया है. घायलों को बीजीएच में मुफ्त इलाज और 10,000 रुपये का मुआवजा मिलेगा.*प्रत्येक माह की 15 तारीख को बैठक*BSL प्रबंधन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि हर माह की 15 तारीख को विस्थापितों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला नियोजन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता की उपस्थिति में उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उपायुक्त विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और विधि व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें.घटना की सख्त जांच जारीउपायुक्त ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिलेवासियों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है, ताकि पर्व का समय खुशी और सौहार्द के साथ मनाया जा सके.

Related posts

Leave a Comment