धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के साधोबाद निवासी बीसीएसएल कर्मी संजीत कुमार महतो का बीते शनिवार को तालाब में डूबने से मौत हो गया था. आज घटना के दूसरे दिन डुमरी विधायक जयराम महतो के नेतृत्व में जीएम के साथ सफल वार्ता में मृतक के पत्नी रुम्पा देवी को बीसीसीएल में नियोजन नियुक्ति पत्र दिया गया.श्री महतो ने कहा बीसीसीएल प्रबंधन को 01 दिन के अंदर नियुक्ति पत्र देने का अल्टीमेटम दिया था. मजदूरों के अधिकार से खिलवाड़ नहीं चलेगा. प्रबंधन ऐसी दुःखद घटनाओं को हमेशा गंभीरता से ले.
विधायक जयराम महतो ने घटना के दूसरे दिन बीसीसीएल में नियोजन दिला बढायी साख
