राजगंज फीडर से 33 हजार जोड़ा जाए : आजसू पार्टी

तोपचांची — तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गोमो सबडिवीजन में दो सबस्टेशन मौजूद है.गोमो व तोपचांची.तोपचांची के साहूबहियार सब स्टेशन से दो फीडर चलती है,बेलमी व चलकरी,वहीं गोमो से खरियो व गोमो बाजार.इन दोनों सब स्टेशन का विद्युत सप्लाई बोकारो के चंद्रपुरा से,व गिरिडीह के निमियाघाट के सब स्टेशनों से संचालित किया जाता है.तोपचांची क्षेत्र में डोमेस्टिक कनेक्शन लगभग 25हजार है. जबकि कमरर्शियल कनेक्शन 3हजार है.वही इंडस्ट्रियल कनेक्शन 50 से 100 कंज्यूमर तक है.तोपचांची प्रखंड के कंज्यूमर प्रत्येक माह 40 से 50 लाख तक का रेवेन्यू देते हैं.हमारा रिवेन्यू कलेक्शन धनबाद जिला के जीएम के नेतृत्व में होता है. वहीं विद्युत सप्लाई गिरिडीह व बोकारो के जीएम के द्वारा की जा रही है,किंतु अलग-अलग जीएम व अलग-अलग जिला होने की वजह से तोपचांची में निर्वात विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाता है.इस संबंध में आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव श्री सदानंद महतो ने कहा कि 28 पंचायतों में अलग-अलग फिडर से ऐसी समस्याएं हो रही है. निमियाघाट,चंद्रपुरा, कतरास गणेशपुर,राजगंज आदि जगह से से विद्युत पहुंचने से दिक्कत होता है.आजसू पार्टी सरकार से मांग करती है कि तोपचांची को केवल धनबाद के राजगंज फीडर से 33हजार से जोड़ा जाए.वही सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने निर्वाध बिजली बहाल नहीं होने पर यह जनमुद्दा विधानसभा में उठाने की बात कही है।

Related posts

Leave a Comment