पर्यावरण व भू – गर्भ जल संचय को लेकर खतरा है : सदानंद महतो

पर्यावरण व भू – गर्भ जल संचय को लेकर खतरा है : सदानंद महतो गोमो। धनबाद जिला के तोपचांची क्षेत्र में भूजल गर्भ का स्तर गिरता जा रहा है.भारत सरकार व झारखंड सरकार जल संरक्षण को लेकर कई तरह का कल्याणकारी योजना चला रही है.वर्षा जलसंचय तालाबों का जनोधार आदि कई प्रकार का जन जागरूकता अभियान भी चलता रहा हैं,लेकिन सरकारी पदाधिकारी ही कानून व संविधान का उल्लंघन करने लगे हैं.तो आम जनता का किया होगा. तोपचांची प्रखंड में 15वें वित वर्ष 23-24,मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,जिला परिषद सदस्य,विधायक आदि मदों से पेपर ब्लॉक का काम तेजी से किया जा रहा है.विकास का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन कहीं भी भ-ूगर्भ जल संरक्षण को लेकर न जनप्रतिनिधि चिंतित हैं और ना ही पदाधिकारी सभी लोग सरकारी नियम के उल्लंघन करते हुए कार्य कर रहे हैं.आजसू पार्टी ने धनबाद जिला उपयुक्त,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिकायत आवेदन देकर सभी पंचायत में पेपर ब्लॉक के कार्य में भारी अनियमियता का आरोप लगाया है.आजसू पार्टी ने प्रकरण के अनुसार कार्य नहीं हो रहे हैं. लाभुक समिति,एजेंसी व जनप्रतिनिधियों के मिली भगत से बालू की जगह है चिप्स डस्ट से बिछाकर पेपर ब्लॉक लगाया जा रहा है,80mm पेपर ब्लॉक के जगह 40mm,2500 स्क्वायर फीट की जगह 1500 स्क्वायर फीट व 1800 स्क्वायर फीट बिछाई गई है.जो जांच का विषय है.वही आजसू पार्टी जिला संगठन सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद महतो ने कहा कि भूगर्भ जल जमीन रिचार्ज को लेकर यह खतरा है,बालू पानी को ऑब्जर्व करता है वही S चिप्स पानी को नहीं सोखता है.इससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. मिट्टी को क्षति हो रही है व दिनों दिन तोपचांची क्षेत्र के भूगर्भ चल का अस्तर नीचे जा रहा है.श्री महतो ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच हो व दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. इसकी लिखित शिकायत को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी,सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी व पूर्व विधायक प्रतिनिधि हलदर महतो से की गई है,ताकि जिला परिषद सदन की बैठक में यह मामला को उठाया जा सके।

Related posts

Leave a Comment