तनवीर ने कार्यकर्ताओं से ग्रामीणों की समस्याओं को सुन समाधान करने का दिया आश्वासन

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़:पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर संगठन मजबूती को लेकर चर्चा किया कार्यकर्ताओ के साथ बैठक में तनवीर आलम ने कहा की सरकार के जनउपयोगी कार्यों को जनता को बताना है और उसका लाभ 100 प्रतिशत मिले इसका प्रयास करना है हम सभी को मिलकर एक एक व्यक्ति को सरकारी लाभ दिलाने के लिए काम करना होगा साथ ही जिले भर में संगठन को मजबूत बनाना होगा संगठन ही ताकत होता है उसके बाद तनवीर आलम जी ने अपने पिता पूर्व मंत्री आलमगीर आलम साहब के परंपरा को कायम रखते हुए एक एक कार्यकर्ताओ से बारी बारी से मुलाकात कर उनसे बात किया ओर समस्याओं को सुना तनवीर आलम ने कहा की आप सभी मेरा परिवार के सदस्य है आपके हर दुख सुख में साथ खड़ा रहना मेरा कर्तव्य है मैं साथ रहूंगा बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश सचिव सेमीनुल इस्लाम प्रखंड अध्यक्ष मानसरुल हक, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह मनिरामपुर मुखिया मुजीबुर रहमान, कृष्ण यादव, वांस गोप, देबू विश्वास, पियारूल इस्लाम बरहरवा से अशोक दास, रामबिलास महतो,, मिर्जाहान विश्वास, समाद शेख, नसीम आलम, जलालुद्दीन शेख शहनाज बेगम, बेलाल, बुजी सिंह, मनिका सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment