परिवहन विभाग के साहब ट्रांसपोर्टर द्वारा गिफ्ट की गई जीपीएस लगी प्राइवेट गाड़ी में हैं घूमते,

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़।सूत्रों के अनुसार जिला परिवहन विभाग के एक बड़े साहब जिस लग्जरी गाड़ी में घूमते हैं वह गाड़ी पाकुड़ के जाने-माने एक बड़े ट्रांसपोर्टर कि ही देन हैं. सूत्र यह भी बताते हैं कि जिस ट्रांसपोर्टर के द्वारा साहब को गाड़ी गिफ्ट की गई है. उनके हाईवा कोल माइंस एवं पत्थर खदानों में चलती है, पाकुड़ के जाने-माने ट्रांसपोर्टर के द्वारा साहब को गाड़ी इसीलिए भी दी गई है, क्योंकि पाकुड़ जिला में अवैध माइनिंग अवैध परिवहन की जांच परिवहन विभाग के द्वारा की जानी होती है, एवं साहब के द्वारा की जाती है इसी को मैनेज एवं अवैध परिवहन करने को लेकर जाने माने पाकुड़ के बड़े ट्रांसपोर्टर के द्वारा साहब को गिफ्ट कहे या घुस के तौर पर चमचमाती सफेद रंग की गाड़ी उपलब्ध कराई गई है, सूत्रों के अनुसार साहब को जो गाड़ी गिफ्ट किया गया है, उस गाड़ी में पाकुड़ के बड़े ट्रांसपोर्टर एवं उनके साथियों के द्वारा साहब के गाड़ी में जीपीएस इंस्टॉल किया गया है जिस गाड़ी में साहब चलते हैं, और साहब के लोकेशन की जानकारी बड़े ट्रांसपोर्टर बगड़दीप एवं अन्य अवैध परिवहन करने वाले को मिलती रहती हैं,

राज्य सरकार की कुछ नियम और शर्तें…

राज्य सरकार ने अगर कुछ जिले के डीटीओ को परिवहन विभाग द्वारा गाड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे वह चल सके इस कार्य हेतु परिवहन विभाग के द्वारा रांची के एक ट्रैवल एजेंसी को चयन कर जितने जिले में गाड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई है वैसे जिलों को जिला परिवहन पदाधिकारी के आदेश अनुसार गाड़ी उपलब्ध कराना एवं गाड़ी का नंबर प्लेट कमर्शियल (पीला रंग) का होना चाहिए, तथा गाड़ी का भुगतान इसी एजेंसी को करने का निर्देश है परंतु पाकुड़ जिला परिवहन पर अधिकारी के द्वारा अपने ही विभाग के नियमों एवं निर्देशों का पालन नहीं करते दिख रहे, इसके बजाय पाकुड़ के एक बड़े ट्रांसपोर्टर बगरदीप एवं बड़े व्यवसाय के द्वारा घुस के तौर पर उपलब्ध कराए गए गाड़ी पर साहब घूमते हैं एवं वाहनों की जांच करते हैं.

Related posts

Leave a Comment