बांका कटोरिया से श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट
बांका जयपुर थाना क्षेत्र के पलनियाँ गांव का एक युवक बाईक से सुबह सात बजे दुध लेकर जा रहा था। तभी कटोरिया बांका मुख्य मार्ग में कठोन गांव के पास जा रहे बाईक के सामने से एक कुत्ता आ जाने पर सड़क के किनारे लगे लोहे के खंम्भे से बाईक समेत टकरा जाने के कारण अपनी बाईं पैर तोड़ बैठा। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान रूदो यादव उम्र 28 वर्ष पिता भैरो यादव घर पलनियां थाना जयपुर के रुप में हुई है । जो आज गाय का दुध बाबा बैद्यनाथ देवघर में चढ़ाने हेतु अपने एक परिजन जो सुल्तानगंज से जल भरकर किसी बस से आ रहा था उसे कटोरिया बस स्टैंड में दुध पहुंचाने अपनी बाईक से जा रहा था । इसी बीच कठौन (कटोरिया ) के पास एक कुत्ता अचानक बाईक के सामने आ जाने के कारण उनका बाईक का बैलेंस बिगड़ गया और सड़क के किनारे लगे लोहे के खुट्टा से जाकर टकरा गया और इस क्रम में उसका पैर टक्कर से टुट गया । पैर टुटने के बाद अपने परिजन को घटना की सूचना दी । जिसपर परिजन उक्त युवक को देवघर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में ले जाकर ईलाज करा रहे हैं जहाँ स्टील का रॉड पैर में लगाने की बात बताई जा रही है ।