शार्ट सर्किट से हाईवा में लगी आग,जलकर हुआ राख

बालूमाथ।बालूमाथ के मगध संघमित्रा एरिया के चमातु कोल परियोजना,स्थित बारह नम्बर कांटा के समिप में खड़े अशोक लिलैन्ड का नीव हाईवा नम्बर मे बीती रात करीब तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लगने से हाईवा जलकर राख हो गया। हालांकि हाईवा मे सो रहे चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचा ली।अमरवाडीह पुलिस पीकेट के पुलिस व सीसीएल का दमकल के आने पर आग पर काबू पाया जा सका। पहली बार मगध संघमित्रा चमातु कोल परियोजना किसी कोयला एजेंसी के मार्फत कोयला लोड करने के लिए लोडिंग पोवाईंट मे जाने के लिए बारह नम्बर कांटा के समिप जाने को लेकर खड़ा था। इसी बीच बीती रात करीब साढ़े तीन शार्ट सर्किट से हाईवा में आग लग गई।आग की लपटों को देखकर चालक आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।लेकिन आग बुझाने पर सभी असफल रहे।इस सूचना पर अमरवाडीह पीकेट पहुंची पुलिस व दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक हाईवा जल कर राख हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related posts

Leave a Comment