पालोजोरी में एक विवाहिता ने दुपट्टा के सहारे कर ली खुदकुशी 

पालोजोरी – पालोजोरी थाना अंतर्गत बसाहा पंचायत के बसाहा मोहली टोला स्थित एक विवाहिता ने दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।बताया जाता है की यह घटना रविवार शाम करीब 4बजे के आसपास की बताई जा रही है। वहीं इस दौरान घरवालें घरेलू काम को लेकर घर से बाहर कहीं गये हुवे थे।इसकी जानकारी मिलते ही परिजन घर की ओर दौड़े आए। वहीं इस संबंध में मृतक के परिजनों ने आनन-फानन में आस पड़ोस के लोगों को हो- हल्ला कर बुलाया तथा इसकी जानकारी पालोजोरी थाना प्रभारी को फोन कर जानकारी दी गई। तथा घटना की सूचना मिलते ही पालोजोरी थाना प्रभारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे।व घटना की जानकारी ली। वहीं मृतक पूनम देवी के माइके वाले भी इस घटना की खबर सुनते ही फौरन बसाहा मोहली टोला पहुंचे। वहीं उन्होंने बताया की मृतक पूनम देवी ग्राम ताराटांड़ जिला गिरिडीह की रहने वाली है।जिसकी उम्र करीब 21वर्ष पति ह्रदय रजक के साथ लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हिंदू रिति-रिवाज के साथ शादी हुई थी।

जबकि आस पड़ोस के लोगों ने कहा की घर के सामने सरस्वती पूजा हो रहें थे। जबकि (मृतक) पूनम देवी भी इस पूजा परिसर में शामिल हुई थी। साथ ही पूजा अर्चना की फिर ऐसा क्या वाक्या हो गया की पूनम देवी दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

वहीं माइके वाले व घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। जबकि माइके वालों ने घरवालों के उपर जान से मार देने की बात कही गई है। वहीं पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई हैं।

Related posts

Leave a Comment