देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के विचारों पर चलना होगा – दीप नारायण सिंह

गोमो। 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का जयंती के अवसर पर यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में यूथ फोर्स तोपचांची प्रखंड कमिटी ने तोपचांची चौंक स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के विचारों पर चलना होगा। जिस प्रकार से नेता जी ने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के नारे के बल पर अंग्रेजी हुकूमत की नींद हराम कर दी थी,उसी प्रकार देश से गद्दारी करने वाले देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। आज देश भ्रष्टाचार से तड़प रहा है। गरीबों को बीना चढ़ावा के हक – अधिकार नहीं मिल रहा है। श्री सिंह ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का जन्म दिन पर यूथ फोर्स युवाओं से “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” बनाने के लिए आगे आना का आह्वान किया। माल्यार्पण करने वालों में तोपचांची प्रखंड यूथ फोर्स के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाण्डेय, अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता इम्तियाज खान,विनय सिंह, हराधन साव, राजेश सिंह,प्रदीप सिंह, प्रिंस सिंह, पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment