गोमो में द चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसाइयो के द्वारा सुभाष चन्द्र बोस जयंती धूमधाम से मनाया गया।

गोमो। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में व्यवसाईयों के द्वारा एक बाइक रैली निकाली गई जिसमें दर्जनो व्यवसाइयों ने भाग लिया और पूरे गोमो क्षेत्र में जीतपुर, सिकलाइन, लोको बाजार आजाद नगर, खेशमी,नया बाजार होते हुए गोमो स्टेशन परिसर में लगे नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए केक काटकर उनके जन्मदिन की खुशियां पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई एवं साथ ही साथ चूंकि गोमो में नेताजी का इतिहास पूरे भारत में एक स्थान रखता है और गोमो जंक्शन को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन के नाम से भी जाना जाता है इस बात से सभी गौरवान्वित होते हुए काफी उत्साह के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे भारत माता की जय जब तक सूरज चांद रहेगा नेताजी का नाम रहेगा इत्यादि नारों से पूरे क्षेत्र में गुंजायमान होता रहा इस बाइक रैली में इस कार्यक्रम में शार्प आई हॉस्पिटल धनबाद के द्वारा भी द चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर माल्यर्पण करते हुए उपहार बांटे एवं फ्री नेत्र जांच का भी कार्ड बांटा गया जिसके द्वारा किसी को भी नेत्र जांच या इलाज करवानी हो तो उस कार्ड को दिखाने से फायदा भी मिलेगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष धीरज कुमार, सचिन, पवन कुमार सिंह,अजय राज शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, वजीउल्लाह उस्मानी, मुकर्रम राजा, अमरेश राय, मदन, कंचन, अधीर, रिक्की,सुमित, सोनू बासु, सहित दर्जनों व्यवसाई उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment