दो बच्चे के सर से पिता का उठा साया, शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम 

कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका

 बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड के जगतपुर ईटहरी गांव के सीताराम यादव के 36 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार यादव का 18 जनवरी 2025 को बेंगलुरु के तिरुपति में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं 20 जनवरी 2025 सोमवार को मृतक का शव उनके पैतृक गांव फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के जगतपुर ईटहरी गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तथा शव को देखने ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं राकेश कुमार यादव के असामाजिक निधन पर पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश बेंगलुरु के तिरुपति में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं राकेश के इस असामाजिक मौत से पूरे परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई था। वहीं शव घर पहुंचे ही मृतक की माता कुलवंती देवी, पिता सीताराम यादव, भाई कृष्णानंद यादव, मृतक की पत्नी उषा देवी, पुत्री स्वीटी राज, पुत्र हिमांशु राज सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पुत्री स्वीटी राज का उम्र 15 वर्ष एवं पुत्र हिमांशु राज का उम्र 12 वर्ष बताया गया।राकेश के इस असामयिक मौत पर बेलहर विधायक मनोज यादव, प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश, उप प्रमुख बेनी शंकर यादव, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार, पूर्व मुखिया पंकज यादव, पंसस प्रतिनिधि अनिल कुमार राय, सरपंच प्रतिनिधि बंमबंम साह, चंदन कुमार, पंसस बबीता देवी, समाज सेवी निरंजन यादव, इंजीनियर लखनलाल देव, संजीव देव, संजीत देव, पुनीत लाल यादव, पंकज राय, गौतम कुमार सहित अन्य ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

Related posts

Leave a Comment