मनीष बरणवाल
जामताड़ा : जामताड़ा के पास चित्तरंजन में झारखंड-पश्चिम बंगाल स्टेट बॉर्डर पर तीन कि संख्या में नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने प्रसिद्ध मिस्टन्न बिक्रेता स्व मंटू घोष के रिश्तेदार जयदेव चौधरी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना रविवार देर रात चित्तरंजन थाना क्षेत्र के नॉर्थ इलेक्ट्रिक ऑफिस के पीछे सुनसान सड़क पर घटी है। जयदेव चौधरी ने बताया कि रोज कि तरह दुकान बंद कर उसी रास्ते अपनी हौंडा एक्टिवा 125 स्कूटी नंबर डब्लूबी 38/बीबी 6551 लेकर डाबरमोड़ स्थित घर जा रहा था, पीछे से एक बाइक काफ़ी तेजी से आई और सामने से मेरा रास्ता रोक लिया। बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीनों नें अपने चेहरे ढँक रखे थे। ज़ब तक मै कुछ समझ पाता तीनों बाइक से उतर कर एक ने मुझ पर पिस्टल तान दी, और दूसरे ने मेरा पॉकेट चेक किया जिसमें 11 सौ रूपये कैश मिले। मोबाइल जिसमें नंबर 7047768448 और 9434147346 था ले लिया। स्कूटी भी ले ली जिसमें घर का सामान और खांना का बैग था।बताया कि वे सभी हिंदी में बात कर रहे थे कि शोर मचाने पर जान मार देंगे। उसके बाद मुझे धक्का दिया और डंगाल कुसबेदिया अजय नदी की ओर फरार हो गए। जगह काफ़ी सुनसान और अंधेरा होने के कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं दिख रहा था। घटना के बाद वापस दुकान आकर आसपास के व्यापारियों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और आरपीएफ को सूचित किया। पुलिस नें मौके पर पहुंचे कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चित्तरंजन में पुलिस के इंस्पेक्टर इंचार्ज शेख इस्माइल अली ने बताया कि घटना कि जांच कि जा रही है जल्दी ही लुटेरे पकड़े जायेंगे।