पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव 

संवाददाता /अनिल कुमार 

मोहनपुर: रिखिया थाना क्षेत्र के कलजुघा गांव स्थित पलाश के पेड़ से झूलता हुआ एक अधेड़ व्यक्ति का शव सोमवार को पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान गांव के ही निवासी 55 वर्षीय कौड़ी यादव के रूप में की है। स्वजनों ने बताया कि रविवार को बिना कुछ बताएं घर से निकले थे। परंतु देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर स्वजन ने खोजबीन शुरू की, वहीं सोमवार सुबह टहलने निकले तो लोगों ने पलाश के पेड़ में शव को लटकता देख जिसकी घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया । वहीं स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related posts

Leave a Comment