बिजली विभाग की लापरवाही से मां और बेटा दोनों की जान गवानी पड़ी

 सतगावां (कोडरमा) : सतगावां थाना क्षेत्र के टेहरो पंचायत अंतर्गत भूतही गांव में बीते रविवार को मां रिंकू देवी घर की विद्युत तार ठीक कर रही थी इसी क्रम में 440 वोल्ट तार में सॉर्ट सर्किट लग गया , बेटा रोहित कुमार मां को बचाने गया इसी क्रम में सॉर्ट सर्किट से 11 हजार वोल्ट के चपेट में रोहित कुमार आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई । परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा दोनों को स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया जहां डाक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया और मां रिंकू देवी को कोडरमा रेफर किया गया। रोहित कुमार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंफ दिया गया। दूसरी तरफ मां रिंकू देवी को कोडरमा से बेहतर ईलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया , वहीं रांची रिम्स में ईलाज के दौरान रिंकु देवी पति संजय राजवंशी की मौत हो गई। मृतक रोहित कुमार , उसकी मां रिंकू देवी, पिता संजय राजवंशी ये सभी लोग बाहर शहर में मजदूरी करके जीवन – यापन करते हैं । बाहर से एक सप्ताह पहले ही मां बेटा आए थे, पिता इस कांड के बाद आए हैं । संजय राजवंशी दलित परिवार से आते हैं और बहुत गरीब मजदूर परिवार है । परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन एवं सरकार से मुआवजे की मांग की है एवं 440 और 11 हजार वोल्ट की तार को ठीक किया जाए ताकि और किसी को कोई नुकसानी न हो। इस विद्युत कांड से परिवार के साथ – साथ पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है लोग मांग कर रहे हैं सतगावां की लचर विद्युत व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त किया जाए ताकि पुनः किसी को जान गवानी नहीं पड़े ।

Related posts

Leave a Comment