मनीष बरणवाल
जामताड़ा :पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध विदेशी शराब का खैप जामताड़ा की और से बिहार की और जाने वाला है। इस तरह के सूचना के आलोक में जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल द्वारा रात्री गस्ती पदाधिकारी को सूचित किया गया ।तत्पश्चात रात्री गस्ती पदाधिकारी स०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार रजक द्वारा कोर्ट रोड जामताड़ा के पास से महिन्द्रा बोलेरो वाहन सं०- BR01GE- 1735 को पकड़ा गया। जब्त वाहन से रायल स्टैज शराब की कुल 30 पेटी प्रत्यक पेटी में 375 एम एल रायल स्टैज शराब की कुल 24 बोतले (कुल 30X24=720 बोतले तथा
इम्पीरियल ब्लू शराब की 12 पेटी प्रत्येक पेटी में 375 एम एल इम्पीरियल ब्लू की 24 बोतले कुल 12X24= 288 बोतल शराब बरामद किया गया।
288 बोतल । बताते चलें कि
छापामारी दल में में शामिल स०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार रजक, आ0/700 आरलेख टुडू,आ0/26 नितिश कुमार पासवान सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे।