पुलिस वर्दी में डकेती करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाश गिरफतार 

मनीष बरणवाल 

जामताड़ा : इसी वर्ष बीते 12 जनवरी को नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम रुपडीह में भरत मंडल, पिता- स्व० रोहन मण्डल, ग्राम- रुपडीह, थाना- नारायणपुर, जिला- जामताड़ा के घर पर अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें भरत मंडल के आवेदन पर नारायणपुर थाना कांड संख्या 03/2025 दिनाक 13.01.2025 धारा 310(2) बीएनएस दर्ज किया गया तथा अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। चूकी सीमावर्ती थानों में भी इस प्रकार की घटना घटीत हुई है, अतः कांड के उद्वेभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा के नेतृत्व में सीमावर्ती थाना मारगोमुण्डा के सहयोग से समद अंसारी, पिताः मो० असलम मियाँ, सा० सुब्दीडीह (छायटाँड), थाना- करमाटाँड, जिला- जामताड़ा को मारगोमुण्डा थाना द्वारा एवं शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ भलुआ, पिता आजीम मियाँ, सा०- दिघारी, थाना- नारायणपुर, जिला-जामताड़ा को नारायणपुर थाना के द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के क्रम में काण्ड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया। यह सभी अपराध कर्मी पुलिस की वर्दी में गाड़ी बदल बदल कर हथियार के बल पर जामताड़ा, गिरिडीह एव देवघर के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग जाते थे‌। कांड के गिरफ्तार अभियुक्त समद अंसारी करमाटाड़ थाना कांड संख्या 09/2024 में वांछित अभियुक्त है तथा शहाबुद्दीन असारी उर्फ भलुआ नारायणपुर थाना कांड संख्या 79/2024 का वारंटी अभियुक्त है। उक्त दोनों अभियुक्तो के द्वारा पुलिस को अपने सहयोगियों का नाम भी बताया गया है। जिनकी गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयोग किये गये हथियार एवं सामानों की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है। बताते चलें कि अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए गठित छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार महतो, नारायणपुर प्रभाग पुलिस अवर निरीक्षक मुराद हसन, थाना प्रभारी नारायणपुर थाना तथा पुलिस अवर निरीक्षक साकेत प्रताप देव,पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार रंजन,सअनि राम कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment