रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह
औरंगाबाद। जिले के हसपुरा प्रखंड में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। बताते चलें कि यह घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के हसपुरा-पचरुखिया रोड की है। मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के नईकी गांव निवासी मिंटू मेहता के पुत्र 18 वर्षीय लवकुश कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि मृतक हसपुरा थाना क्षेत्र के डीह में अपने ननिहाल में रहता था। बुधवार रात 8 बजे अस्पताल से सूचना मिली की अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई हैं। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हैं।
थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हसपुरा मुखिया प्रतिनिधि राकेश सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि मो. एकलाख खां सहित अन्य समाजसेवी अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और उचित मुआवजे की मांग की।