गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हैं। ये दुर्घटना मधुबन थाना इलाके के गिरिडीह डुमरी रोड स्थित चैनपुर की है। बुधवार की देर रात हुए इस हादसे में एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में लक्ष्मणतुंडा गांव निवासी 53 वर्षीय देवचंद्र साहू, केंदुआडीह निवासी 16 वर्षीय थानू कुमार और निमियाघाट थाना इलाके के रंगामति गांव निवासी घनश्याम साहू शामिल हैं। सड़क हादसे में तीन लोगों के मौत की जानकारी मिलते ही डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और मधुबन थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और तीनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। देर रात करीब एक बजे हुई घटना को लेकर जो बातें सामने आई हैं, उसके अनुसार दो गाड़ियाँ पीरटांड़ से डुमरी की ओर जा रही थीं। जब दोनों गाड़िया चैनपुर के समीप पहुंची, तो तेज़ रफ़्तार और ओवरटेक करने के चक्कर में एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। दुर्घटना में एक गाड़ी में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई, वही गाड़ी चालक समेत दो लोग घायल हो गए।फिलहाल दूसरे वाहन का कोई पता नहीं चल पाया है।
Related posts
-
सोने चांदी के आभूषण की ठगी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
मनीष बरणवाल जामताड़ा :बीते 27 दिसंबर को अभियुक्त अविनाश शाह, पिता – भागीरथ शाह सा०-चाँदडीह, थाना... -
तेज रफ्तार कार ने गांडेय के सीओ की गाड़ी में मारी ठोकर, चार घायल
गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह में बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के... -
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
विकाश कुमार कान्हाचट्टी, चतरा सदर थाना क्षेत्र के तपेज के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की...