मिर्जाचौकी मे ग्राम प्रधान को गोली मार कर किया घायल हायर सेंटर रेफर

सुबह मे दोस्तों के साथ टहलने के लिए गया था पिड़ित ग्राम प्रधान होली कोड़ा

 वसीम आलम 

साहिबगंज : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव के पोखर के समीप सोमवार की सुबह छः बजे टहलने के लिए गये महादेववरण पंचायत के ग्राम प्रधान को गोली मार दिया गया.घटना के बाद ग्राम प्रधान को को परिजनों ने इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंचा.जहां चिकित्सक ने पिडि़त ग्राम प्रधान का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.चिकित्सक ने बताया कि युवक के पेट मे गोली लगी है.गोली पेट मे ही फंसा हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार पिड़ित युवक महादेववरण पंचायत के ग्राम प्रधान होली कोड़ा उम्र 35 वर्ष है.घटना के संबंध मे महादेववरण पंचायत के ग्राम प्रधान होली कोड़ा ने बताया कि सुबह मे मै टहलने के लिए बड़तल्ला गांव के पोखर की तरफ दोस्त पवन पंडित व सीटी कुमार के साथ गया हुआ था.मै शौच कर उठा था.इसी दौरान झाड़ी से एक व्यक्ति निकला और मेरे उपर गोली चला दिया.और मौके से फरार हो गया.मै किसी तरह भाग कर कुछ दुर गया.उन्होने बताया कि मेरे उपर गोली चलाने वाला व्यक्ति बाबुपुर का राजेन्द्र बिन का दोस्त है.उस व्यक्ति को हम सुनील मुखिया के साथ देखे थे.उन्होने बताया कि मिर्जाचौकी माॅकेट मे एक जमीन वह लोग हड़पना चाह रहा है.इसका हम विरोध कर रहे है.इसी मामले को लेकर हमे गोली मारा गया है.वही सदर अस्पताल के पिड़ित होली कोड़ को हायर सेंटर रेफर कर देने के बाद परिजन 108 एंबुलेंस से होली कोड़ा को लेकर बाहर निकल गये.मामले की सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार सदलबल घटनास्थल पह पहुंचकर मामले की जांच मे जुट गये.

Related posts

Leave a Comment