अपराधियों ने की डॉक्टर की हत्या,शव को नहर किनारे फेंका

रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह 

औरंगाबाद :– जिले में एक ग्रामीण चिकित्सक की हत्या कर शव को नहर के किनारे फेंके जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने ग्रामीण चिकित्सक के शव को बारूण थाना क्षेत्र में खैरा से आगे सोन नहर के किनारे से बरामद किया है। मृतक की पहचान ग्रामीण चिकित्सक डॉ. अनील सिंह के रूप में की गई। मृतक रोहतास जिले के सासाराम के मोरसराय मुहल्ले का निवासी था और वह ओबरा में प्रैक्टिस करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।माना जा रहा है कि ग्रामीण चिकित्सक प्रैक्टिस करने के बाद अपने घर सासाराम जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने अगवा कर कही अन्यत्र हत्या कर दी शव को नहर किनारे लाकर फेंक दिया। हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है लेकिन पुलिस पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका जता रही है। औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ)-1 संजय पांडेय ने बताया कि बारूण थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को सूचना मिली कि खैरा गांव से आगे सोन नहर के पटना कैनाल के किनारे एक लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव के कपड़े से मिले कागजातो के आधार पर मृतक की पहचान सासाराम के मोरसराय निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ. अनील सिंह(50) के रुप में की गई। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। एसडीपीओ ने बताया कि पारिवारिक विवाद में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मामले में भादंवि की सुसंगत धाराओं के तहत बारूण थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related posts

Leave a Comment