शिकारीपाड़ा/ दुमका/
कोयला के अवैध कारोबार पर शिकारीपाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है| गुप्त सूचना के आधार पर बादलपाड़ा के जंगल के पास से चाइना ट्राली पर लदा करीब 15 क्विंटल कोयला जप्त किया है। मौके से ट्राली चालक ट्रॉली और कोयला छोड़कर भागने में सफल रहा। | मामले में पुलिस अवर निरीक्षक आनंद हेंब्रम के बयान पर शिकारीपाड़ा थाना में अज्ञात ट्राली चालक एवं कोयला खनन कार्य में लगे व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया किसी भी हाल में अवैध कोयला का कारोबार होने नहीं दिया जाएगा।