डंम्फर के नीचे आ जाने से कुचलकर खलासी की दर्दनाक मौत

सुस्मित तिवारी 

हिरणपुर (पाकुड़) शुक्रवार को हिरणपुर- कोटलपोखर सड़क के महारो के समीप डंम्फर JH 16 G 1500 में चढ़ने के दौरान पैर फिसलकर चक्का के नीचे आ जाने से खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि खलासी पाकुर मुफसिल थाना क्षेत्र की इलामी निवासी 27 वर्षीय शैबुल शेख के रूप में पहचान हुई है। 

हिरणपुर पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिये है। बताया जाता है कि डंम्फर में पत्थर धूलकण लोड कर जा रहा था , डंम्फर धीमी गति से चल रही थी इसी क्रम में खलासी के द्वारा चढ़ने के दौरान पैर फिसल गई और डंपर के चक्का के नीचे आ जाने से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थाना के एस आई अनिल कुमार सिंह, एएसआई मोहम्मद नैमूल ने स्थानी लोगों से पंचनामा करने के उपरांत अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इस संबंध में हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सबको भेजा गया है वहीं मामले की छानबीन की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment