:- बीते 6 दिसंबर 2024 को भी इसी स्थान पर चली थी गोली।
बालूमाथ। बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के समीप गुरुवार देर शाम कोयला कारोबारी सह भाजपा नेता मुकेश सिंह के आवास पर अज्ञात अपराधियों ने गोली बारी कर फरार हो गए।घटना के संबंध में लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दो की संख्या में एक बाइक से आए नकाबपोश अपराधियों ने मुकेश सिंह के आवास पर गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया।अपराधियों ने पाँच राउंड फायरिंग की जिससे गोली गेट पर लगी और दीवाल पर। घटना का पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की इस दौरान पुलिस को तीन खोखा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद अपराधियों के धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही थी कि इसी दौरान घटना के बाद घटनास्थल के आसपास एक बाइक में सवार लोग रेकी कर रहे थें जिसे पुलिस पीछा की इस दौरान आवास के सुरक्षाकर्मी द्वारा उन पर दो गोली चलाई भी गई लेकिन चकमा देकर बाइक से फरार हो गए हैं। घटना के समय भाजपा नेता आवास में मौजूद नहीं थे लेकिन उनके दो कर्मी मौजूद थे हालांकि घटना पर आवास में मौजूद लोग सुरक्षित हैं। इधर घटना पर दोबारा मयंक सिंह ग्रुप की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के माध्यम से लेने की बात सामने आ रही है। बताते चले कि पिछले 6 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार देर शाम भी भाजपा नेता के इसी आवास पर बाइक सवार तीन अपराधी द्वारा गोलीबारी की गई थी।
*घटनास्थल पर पहुंचे लातेहार एसपी कुमार गौरव घटना का लिया जायजा।*
घटना के जानकारी मिलते ही लातेहार एसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर वारदात की पूरी जानकारी ली। हालांकि स्थानीय पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए नाकाबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है।