संवाददाता :- कृष्ण यादव हैदर नगर पलामू
हुसैनाबाद (पलामू ):- हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के जपला छतरपुर मुख्य मार्ग से कचरा मोड़ से लेकर अनेकों गांव को जोड़ने वाली सड़क में स्पिड ब्रेरेकर काफी लोग परेशानी झेलना पड़ रहा है।आटो चालक और ग्रामीणों को कहना है कि ब्रेकर से लाभ हैं।की दुर्घटना कम होती है। लेकिन इस सड़क पर नियम को ताक पर रख कर।आवश्यकता से कहीं ज्यादा ब्रेकर लगाया गया। नियम का उलंघन संवेदक के द्वारा किया गया है।इस रोड से आएं दिनों ग्रामीणों को अना जाना रहता है ।जो बाईक और आटो चालको को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।जो गांव के ग्रामीण परेशान हैं।कचरा पचामो, झुमरी, इमलिया, टीकर ईटबांध घाघरा ,जमुआ ,अमाही ,डंडिला आदि गांव क़ो जोड़ने वाली सडक मे कचरा से लेकर झुमरी तक लगभग 1.5 KM के अंदर तक 35से 40 ब्रेकर होने से वाहन चालक परेशान है खास कर इमरजेंसी में रोगी को लेकर जाने में अधिक समय और दुर्घटना की सामना करना पड़ता है और ऑटो चालक का कहना है।की सवारी लेकर जाने मे ऑटो का चेचीस लग जा रहा है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।और गाड़ी में नुकसान भी हो रहा है। जिसमे ऑटो चालक विकाश कुमार, नगीना राम, जमीनदर पासवान, चंदीप राजवंशी,बीरेंद्र राम, पिंटू बैठा, जयकुश पासवान, प्रभात कुमार, विवेकानंद मेहता, कालू यादव, चन्दन चन्दरवंशी आदि लोगों का कहना है कि सड़क परिवहन विभाग या अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद से सभी लोग समाचार पत्रों के माध्यम से तात्कालिक जांच कर नियम अनुसार ब्रेकर लगाने की मांग की है।