संतोष कुमार दास
हंटरगंज (चतरा) : प्रखण्ड क्षेत्र के जंगली इलाकों में पुलिस तथा वन विभाग की टीम मंगलवार को अफीम खेती के विरुद्ध जबरदस्त कार्रवाई की है लूटा गांव में 4 एकड़ गैर वन भूमि और 1 एकड़ वन भूमि पर लगाया गया अफीम के फसल को 3 ट्रैक्टर तथा एक जेसीबी से नष्ट कर दिया है। सघन जंगली इलाकों में कार्रवाई के बाद अफीम तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी हो कि चतरा पुलिस अधीक्षक विकास पांडे के द्वारा मादक पदार्थों की खेती और बिक्री रोकने की इन दिनों एक्शन मूड में हैं लगातार पोस्ता उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है लोगो को पोस्ता की खेती से होनेवाले दुष्प्रभाव व कानूनी कार्रवाई तथा पोस्ता की खेती नहीं करने की शपथ दिलायी थी. इसके बावजूद लोगों ने पोस्ता की खेती की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस तथा रेंजर सूर्यभूषण कुमार के नेतृत्व में वन विभाग संयुक्त टीम के द्वारा अति सघन और जंगली, उग्रवाद प्रभावित लूटा जंगल के पहाड़ की तलहटी गैरवन भूमि खेतों में लहलहा रहे मादक पदार्थ की खेती को अभियान चलाकर विनष्ट किया गया। प्रशासन द्वारा 3 ट्रैक्टर और जेसीबी मंगवा कर तैयार हो रहे पौधों को रौंद दिया गया। पुलिस के अनुसार 5 एकड़ भुमि से फसल नष्ट किया गया। अभियान एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने स्पष्ट कहा कि अफीम खेती में संलिप्त रहने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। गाँव में खोजबीन की जायेगी। चिन्हित होने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जायेगी। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा। इस करवाई में थाना प्रभारी मनीष कुमार ,सीआरपीएफ 190 बटालियन, प्रभारी वनपाल मनीष कुमार, वनरक्षी चंदन कुमार ,रितेश कुमार विश्वकर्मा,और अन्य दैनिक मजदूर तथा पुलिस बल के जवान शामिल थे।