जमुनिया जलापूर्ति योजना अब केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है :- सदानंद महतो

गोमो। तोपचांची क्षेत्र में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा जमुनिया जलापूर्ति जो 28 करोड़ का योजना जनता के लिए निर्माण कराया गया था.जिसे चैता पंचायत के खेराबेड़ा से पाईप लाईन के द्वारा तोपचांची पानी लाकर, तातँरी के धोवाटाड आम बगीचा में फिल्टर प्लांट में फिल्टर कर शुद्ध पानी जनता तक पहुंचाना हैं.भूयाचितरो के कुसुमटाड, भूयाडीह,चौथाडीह,मस्जिदपट्टी व इस्लाम नगर,तातँरी के मानगो, कुडामू,परसाबेड़ा,बालूटुडा, चिरूडीह,तांतरी,चलमुडरी,सोनार टोला,तोपचांची के रंगरीटाड,बुचाकुलही,महतोटोला, ठाकुर टोला,धीवर टोला,दास टोला,जीटी रोड दक्षिण,उत्तरी भाग,वहीं दुमदुमी के नरकोपी,तुरी टोला,गोस्वामी टोला, दास टोला,कुंमाहर टोला आदि गांव में पेयजल उपलब्ध करने के लिए यह योजना धरातल में उतर गया था,लेकिन यह योजना पूरी तरह से विफल है,तातरी के गोपटोला निवासी दुर्गा प्रसाद यादव ने बताया कि योजना के शुरुआत से ही एक बूंद पानी मेरा गांव नहीं पहुंच रहा है,वहीं चलमुंडरी निवासी डब्लू चौधरी ने कहा कि हमारे टोला में पाइप लाइन बिछाई गई है,लेकिन आज तकलाभ नहीं मिल पाया है. भूयाचितरो निवासी मोहम्मद सलीम ने कहा कि 15 दिनों में पानी मिलता है,तोपचांची के रंगरीटाड निवासी प्रकाश ठाकुर ने कहा कि यह योजना पूर्ण रूप से असफल है क्योंकि हमें तालाब या फिर चापाकल पर निर्भर रहना पड़ता है.इसी प्रकार दुमदुमी पंचायत के अरुण पंडित ने बताया कि 5 से 6 महीना से जमुनिया जलापूर्ति योजना का पानी एक बूंद भी नहीं मिल रहा है.यह योजना पूर्व विधायक स्वर्गीय राजकिशोर महतो एवं वर्तमान सांसद सह पूर्व मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सीपी चौधरी का अथक प्रयास से सरजमीन परअमली जामा पहनाई गई थी.लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर है.इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा नेता सदानंद महतो ने कहा कि झारखंड सरकार की बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना है जो अब केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है.नई सरकार इस योजना में जो भी त्रुटि है.उसे दुरुस्त करते हुए.चार पंचायत के 20 से 25 हजार आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का काम हो।

Related posts

Leave a Comment